क़ुतुब अंसारी
जरवल ( बहराइच ) छात्र संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जय जवान जय किसान इण्टर कॉलेज के परिसर से आरम्भ इस रैली को प्रधानाचार्य श्री अम्मार अंसारी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया जो नगर के मुख्य मार्गों पर मतदान सम्बन्धी नारों का उदघोष कर जनमानस को सम्बोधित करते हुए पुनः कॉलेज के परिसर में पहुँची।
रैली को वरिष्ठ शिक्षक श्री मोमिन हाशमी,शकील राईनी ने सम्बोधित कर अधकाधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि सशक्त एवं सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए 06 मई 2019को होने वाले लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान अपेक्षित है अतः लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि इस बार का मतदान पूर्व के समस्त मतदानों की तुलना में नया कीर्तिमान स्थापित करे।
रैली में श्री क़ारी शकील, शिक्षक राजेश श्रीवास्तव, समीर अहमद, विनय कुमार, नदीम शानू,साहबे आलम, शादाब हाशमी सहित सैकड़ों की संख्या में कॉलेज एवं मरदरसों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। अंत में अध्यक्ष समीर अहमद ने सभी का आभार व्यक्त कर रैली का विसर्जन किया।














