रक्षा बन्धन पर बहनों ने भाईयो की कलाई मे बाँधी स्वदेशी राखियां

जरवल/बहराइच। कोविड-19 के विकराल रूप को देखते हुए ईद उल अजहा का त्योहार शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए जानवरो की कुर्बानी की गई जिससे कही किसी को कोई असुविधा नही हुई साथ ही कस्बे के तकरीबन तेइस हातो पर जहाँ बड़े जानवरो की कुर्बानी होती थी के इर्द गिर्द जरवल पुलिस चौकी के इंचार्ज भारी पुलिस बल के साथ लोगो पर निगाहें भी रखते देखे गए के अलावा कस्बे के मुस्लिम बाहुल्य इलाको मे भी पूरी निगरानी रखी गई।

वही दूसरी ओर रक्षा बन्धन के पावन पर बहनों ने अनेको जगह झूला झूल कर भइया मेरे राँखी के बन्धन को निभाना गीत गाती हुई भाइयो के कलाई मे स्वदेशी राखियां बांध कर भाइयो का मुंह भी मीठा करवाया जिस पर भाइयो ने अपनी बहनों को गिफ्ट भी दिया साथ साथ दो दो त्योहारों के पढ़ने के कारण एसडीम व सीओ ने अपने सर्किल के थानों की पुलिस के साथ त्योहारों से पूर्व जरवल जरवल रोड व कैसरगंज मे रूट मार्च कर शांति कमेटी की बैठक कर शांति पूर्वक त्योहारों को सम्पन करवाने की अपील भी की थी जिसका नतीजा ये रहा कि हिन्दुओ के पावन पर्व रक्षा बन्धन व ईद उल अजहा का त्योहार यहाँ पारंपरिक तरीके से मनाया गया

खबरें और भी हैं...