सीतापुर : मुठभेड़ में गिरफ्तार 25,000 का इनामिया बदमाश, बाल-बाल बची पुलिस

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं के त्वरित अनावरण एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।

मुठभेड़ के दौरान अपराधी ने झोंकी फायर, बाल-बाल बची पुलिस

उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में 28 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार के नेतृत्व में एसओजी व थाना कमलापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी के अभियोग में प्रकाश में आये वांछित चल रहे थाना कमलापुर के 25,000 रूपये के इनामिया शातिर अपराधी लालता प्रसाद उर्फ लल्ला पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम कठवारा थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिससे एक अदद तमंचा, 02 अदद खोखा कारतूस, 02 अंदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 9,200 रुपये नगदी बरामद हुआ है।

शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी के पास नगदी व अवैध शस्त्र भी हुए बरामद

अभियुक्त का एक बड़ा गिरोह है जो दिन में मोटरसाईकिलों से भिन्न भिन्न क्षेत्रों में निकल कर रैकी करके मकानों/दुकानो में चोरी करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पर कई थानों में विभिन्न अपराधें में मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद सीतापुर सहित जनपद लखनऊ में भी चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध शस्त्र रखने आदि अपराधो के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत हैं।

ऐसे हुई मुठभेड़

28 अगस्त को एसओजी व थाना कमलापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम रायपुर, गोन नदी पुल के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनमें पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए दोनो भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें