सीतापुर : प्रशासक एडीओ ने फाइल पर हस्ताक्षर करने को मांगे चालीस हजार


हरगाँव(सीतापुर) ग्राम प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने के बाद उनकी जगह गांवों के सर्वांगीण विकास का जिम्मा विकास खंड कार्यालय में तैनात एडीओ को प्रशासक बनाकर सौंपा गया है।अब यही प्रशासक /एडीओ किसी भी पत्रावली पर हस्ताक्षर करने के एवज में मोटी रकम की मांग निवर्तमान प्रधानों से कर रहे हैं।ताजा मामला ग्राम सभा नकुरी कला का है जहां के निवर्तमान प्रधान किशोर सिंह पुत्र जगरूप सिंह ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को कराया था परंतु इन पत्रावली पर हस्ताक्षर नहीं हो सके थे

सभी पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद किशोर सिंह ग्राम सभा के प्रशासक के पास हस्ताक्षर करवाने के लिए पत्रावली लेकर गये।आरोप है पत्रावली पर हस्ताक्षर करने के एवज में ग्राम सभा के प्रशासक एडीओ (आईएसबी) अमित शुक्ला ने निवर्तमान ग्राम प्रधान किशोर सिंह से 40 हजार रुपये की मांग रखी जो उन्होंने नहीं मानी जिसके बाद निवर्तमान प्रधान को पांच दिन से विकास खंड कार्यालय के चक्कर कटवाकर बुधवार को हस्ताक्षर करने से मना कर दिया गया।तथा धमकी दी कि जो कुछ करना हो और जहाँ शिकायत करनी हो वह कर लो।जिसके बाद निवर्तमान ग्राम प्रधान किशोर सिंह ने बुधवार को बीडीओ से शिकायत कर मामले में कार्यवाई की मांग की है।तथा गुरुवार को उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही व सीडीओ सीतापुर को कार्यवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।इस संबंध मे  क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही का कहना है प्रकरण गंभीर है इसकी जांच करवाकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।कल ही हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा है योजनाओं के बदले पैसे मांगने वाले की सम्पत्ति जब्त की जाएगी। इस सम्बंध मेंजब डीडीओ राकेश पांडे से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि प्रकरण की जानकारी मिल चुकी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

खबरें और भी हैं...