सीतापुर : अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय का किया बहिष्कार

सीतापुर। पारित प्रस्ताव 01 सितंबर के क्रम मे 02 सितंबर को बार एसोसिएशन सीतापुर के सभागार में आम सभा आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता चन्द्रभाल गुप्ता अध्यक्ष व संचालन बुद्वि प्रकाश मिश्र महासचिव द्वारा किया गया। जिसमे हापुड़ के अधिवक्ताओ पर बर्वतापूर्ण पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के साथ-साथ एस0डी0एम0 न्यायिक सीतापुर के न्यायालय मे अधिवक्ताओं का किया जा रहा शोषण व अनुचित आदेश पारित किये जाने के सम्बन्ध में सदस्यों के विचार आमंत्रित किये गये तथा पारित प्रस्ताव के क्रम में गेट नं0 2 पर बैठकर उ0प्र0 सरकार द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) पर विचार आमंत्रित किये गये सदस्यो के विचारोपरान्त एस0डी0एम0 न्यायिक सीतापुर के न्यायालय का बहिष्कार उनके न्यायालय के पेशकार के हस्तानान्तरण तक बाहरी व्यक्तियों के कार्य कर रहे व्यक्तियों को निकालने तक कार्य बहिष्कार का प्रस्ताव पास किया गया।

न्यायालय के गेट पर दिया धरना, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पर किया विचार

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की माॅग को लेकर माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को धरना व ज्ञापन देकर विरोध किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। लाल बाग चैराहे पर दीवानी न्यायालय के गेट न0 2 पर बैठकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट व हापुड़ के अधिवक्ताओ पर बर्वातापूर्ण पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर बार एसोसिएशन सीतापुर के आशीष मिश्र, विजय अवस्थी, विनोद कुमार सिंह, गिरीश मिश्र, दिनेष कुमार सिंह मौर्य, राजेष मेहरोत्रा, शैलेन्द्र यादव, हरीष त्रिपाठी, विलम मोहन मिश्र, संजय सिंह, मुकुल मिश्र, आषुतोश बाजपेयी, सीमा खाॅन, अम्रतांषु मौर्या, सपना त्रिपाठी, षिव बरन लाल यादव, राम मोहन पाण्डेय, कौषलेन्द्र सिंह सहित सैकडो अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें