सीतापुर : नैमिषारण्य की धरती पर लोकगीतों से सजी नवधा भक्ति की भजन संध्या

सीतापुर। नैमिषारण्य रामनवमी की पूर्व संध्या पर नैमिषारण्य तीर्थ स्थित चक्रतीर्थ परिसर लोकगीतों की मधुर सुर लहरियों से गूंज उठा। मौका था जिला प्रशासन सीतापुर, भारतोदय सीतापुर एवं लोक एवं जन जाति, कला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित नवधा भक्ति रस पर आधारित भजन संध्या का। इस आयोजन में लखनऊ से आए श्री श्री माधव डलमऊ ग्रुप द्वारा प्रस्तुति की गई। माधव ग्रुप द्वारा गणेश स्तुति, चैत मास फुलवा फुलावे हो रामा, लाल गुलाल खेले हो रामा और देवी गीत तेरे भवन के चंदन के द्वार सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

मुंबई से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री शैलेश श्रीवास्तव ने राग बैरागी पर आधारित देवी स्तुति जय मैया अम्बे जय ललिते माता गाकर माहौल को भक्तिमय किया। इसी कड़ी में भजन गायिका ने देवी और माली की भावपूर्ण वार्ता पर एक लोक गीत की प्रस्तुति दी जिस पर अतिथियों और श्रोताओं ने तालियों बजाकर जमकर स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद गायिका द्वारा गाये गए पार करो मेरा बेड़ा भवानी और देखा अजब नजारा ललिता के दर आके गीतों पर श्रोताओं ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

चैत मास फुलवा फुलावे हो रामा

कार्यक्रम से पूर्व सनातन ऋषि सत्संग महाआरती सेवा समिति के तत्वावधान में चक्रतीर्थ की पारंपरिक आरती की गई। इस अवसर पर चक्रतीर्थ पुजारी राज नारायण पांडेय द्वारा कार्यक्रम में पधारे एमएलसी पवन सिंह चैहान, विधायक रामकृष्ण भार्गव, कार्यक्रम संयोजक गिरीश चंद्र मिश्र, गोंदलामऊ ब्लॉक प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी, पहला महंत नारायण दास, बनगढ़ महंत संतोष दास खाकी सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। भजनों के मध्य में बाल कवि मृत्युंजय अंचल ने नैमिष महात्म्य से जुड़ी काव्य ‘यहां वेद गुरुकुल’ व महर्षि दधीचि आधारित कविता का पाठ कर वाहवाही बटोरी। इसके बाद एमएलसी पवन सिंह चैहान एवं विधायक रामकृष्ण भार्गव ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

साउंड सिस्टम पर सभी ने कसा तंज

इस कार्यक्रम में आई मुंबई से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री शैलेश श्रीवास्तव साउंड सिस्टम के प्रति नाराजगी जताई। काफी देर तक उन्होंने साउंड सिस्टम से तालमेल बिठाने का प्रयास किया काफी प्रयास के बाद उन्होंने आधे अधूरे मन से ही प्रस्तुति देना शुरू किया। इस कार्यक्रम में जुटी कम भीड़ पर मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चैहान ने भी नाराजगी जताई। साथ ही साउंड सिस्टम की कमी पर भी तंज कसा। इसी कड़ी में विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भी एसडीएम मिश्रिख को कार्यक्रम में कम भीड़ व अव्यवस्थाओं के लिए कड़े शब्दों में चेताया। इस आयोजन में कहीं ना कहीं आयोजन मंडल और प्रशासन में तारतम्य की कमी नजर आई। कार्यक्रम के अंत में एमएलसी पवन सिंह चैहान ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें