सीतापुर : मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में संपन्न हुई शान्ति कमेटी की बैठक

सीतापुर । मछरेहटा नागपंचमी व मोहर्रम त्योहार को लेकर थाना परिसर मछरेहटा में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में क्षेत्राधिकारी मिश्रिख ने सभी उपस्थित लोगो से शांति व सौहार्द पूर्ण त्योहार मनाने के साथ साथ त्योहार में अशांति फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की करने की शख्त हिदायत भी दी ।वही कस्बा मछरेहटा के साथ साथ जहाँ जहाँ मुहर्रम व ताजिये रखे जाते है ,उन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण व मुहर्रम कमेटियों के लोग बैठक में शामिल हुए ।वही थाना प्रभारी राम राघव सिंह ने मुहर्रम त्योहार के चलते लोगो की समस्याओं को सुना व उनके निवारण के लिए लोगो से अपील भी की ।

ज्यादातर समस्याएं रास्तो में गड्ढे व जलभराव की आयी क्षेत्राधिकारी मिश्रिख ने मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष को प्रधान से मिल कर रास्ते की व्यवस्था सुदृड़ करने के बात कही ।वही ग्राम पंचायत मंसूर नगर ,फतेहनगर,पहाड़पुर ,राजागांव के तजियेदारो ने रास्तो में कीचड़ व गड्ढो की शिकायत की । इस बैठक में संवेदनशील ग्राम पंचायतों जहाँ पूर्व में ताजिये को लेकर छिटपुट लड़ाई झगड़े थे सबको बुलवा कर शांति के साथ त्योहार मनाने की बात कही ।

वही थानाध्यक्ष राम राघव सिंह को ताजियों के रास्तो की मैपिंग करने के निर्देश दिए और लोगो को जमीनी मसलों पर विवाद न करके राजस्व विभाग के अधिकारियो से मिलकर वाद सुलझाने की भी बात रखी । क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने एवं आगामी त्योहारो के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।साथ ही इसको लेकर कई आवश्यक सुझाव भी पेश किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी प्रकार की कोई बात हो तो इसकी सूचना तुरंत दें।

एक दूसरे को सहयोग करें।उक्त बातें रविवार को मछरेहटा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी मिश्रिख ने कही।आगे उन्होंने कहा कि छोटी छोटी बातों पर ध्यान न दे। अफवाहों से बचे। किसी भी प्रकार की बात हो तो उसकी सूचना तुरंत दें। इस दौरान थानाध्यक्ष राम राघव सिंह ने कहा कि सभी लोगों में आपसी सामंजस्य होना जरूरी हैकिसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है शांति कमेटी की बैठक में मुहर्रम कमेटी अध्यक्ष जमीला किन्नर , सहित कस्बे के नईम खान ,लाला सगीर ,प्रधान रईस, प्रधान कलीम ,जान मोहम्मद ,आदि लोग उपस्थित रहे वही थाना के उपनिरीक्षक अजीत वर्मा सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें