सीतापुर: अस्थायी गौआश्रय संचालन हेतु समिति का गठन

मछरेहटा/ सीतापुर- गौशाला व अस्थायी गौआश्रय के प्रबंधन व संचालन हेतु समिति का गठन उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।बताते चले कि उप्र के समस्त शहरी व ग्रामीण निकायों यथा ग्राम पंचायत ,क्षेत्र पंचायत ,नगर पंचायत ,व नगर पालिका ,में अस्थाई गौआश्रय स्थल की स्थापना एवम संचालन नीति के क्रियान्वयन व प्रबंधन के अनुश्रवनार्थ तहसील स्तरीय नौ सदस्यी समिति का गठन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में गठित की गई जिसमे पुलिस उपाधीक्षक सदस्य है।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी साचिव सदस्य ,खण्ड विकास अधिकारी सदस्य ,तहसीलदार सदस्य,समस्त नायाब तहसीलदार सदस्य ,समस्त अधिशासी अधिकारियों को सदस्य व वन विभाग ,उप सम्भागीय अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है ।समिति एजेंडा के अनुसार उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई ।इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी द्वारा उक्त अधिकारियों को बैठक की लिखित सूचनाएं प्रेषित की गई है इस बैठक में संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें