सीतापुर : हाइटेंशन तार ने बर्बाद की गन्ने की फसल, 15 एकड़ गन्ना जलकर राख

संदना-सीतापुर। संदना थाना इलाके के अनोगी गांव में जर्जर हाइटेंशन विधुत लाइन का तार टूटकर गन्ने की फसल पर गिर जाने से 15 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गयी। आनन-फानन में खेत मालिक को घटना की जानकारी हुई, मौके पर पहुँचे खेत मालिक ने देखा तो गन्ने की फसल जल रही थी। खेत मालिक ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड व 112 को सूचना दी। हाल फिलहाल फायर बिग्रेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक विधुत विभाग व 112 का कोई कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा।

संदना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनोगी के दिनेश सिंह, शिवप्रकाश सिंह, रामऔतार, खुशी, रामकुमार के खेत से 11000 हाईटेंशन विधुत लाइन निकली हुई है जो की सरवा पावर हाऊस से गई है। रविवार को समय करीब 12 बजे ग्रामीण देखने गए तो आधे से ज्यादा गन्ना जलकर खाक हो चुका था। जर्जर विधुत तारो के टूट जाने से लगभग 15 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।

ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना फायर बिग्रेड व आपात कालीन सेवा 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों व ग्रामीणो की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन मौके की यथा स्थिति जानने के लिए विधुत विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा और न ही 112 के कोई कर्मचारी पहुँचे, इससे यह साफ पता लग रहा है कि आपातकालीन सेवा के लिए कर्मचारी कितना संजीदा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें