सीतापुर: हनुमान मंदिर के पास से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

डीएम ने अतिक्रमण हटाने के दिए थे आदेश

सीतापुर। शहर के ट्रांसपोर्ट चैराहा पर स्थित बाल संकट मोचन हनुमान मंदिर के चारो तरफ किए गए अवैध अतिक्रमण को शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, सिओ सिटी तथा तहसीलदार व ईओ वैभव त्रिपाठी एवं कोतवाल टीपी सिंह की मौजूदगी में हटाया गया। इस दौरान प्रशासन को दुकानदारों तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन प्रशासन की सख्त कार्यप्रणाली के आगे किसी की भी नहीं चली। नगर पालिका द्वारा लाई गई जेसीबी से सभी दुकानों को वहां से हटाया गया। 

कोतवाल व पूर्व पालिकाध्यक्ष के बीच हुई जबरस्त बहस

अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जैसे ही जेसीबी मशीन तथा अधिकारी पहुंचे कि वहां पर जिन दुकानदारों द्वारा दुकानें रखकर कब्जा कर रखा गया था उनके द्वारा विरोध किया जाने लगा। इसी दौरान वहां पर पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्र पहुंच गए और जेसीबी के सामने बैठ गए। इसी दौरान भारी पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह तथा कोतवाल टीपी सिंह जा पहुंचे। जिस पर अधिकारियों तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष के बीच जमकर बहस हुई। कहासुनी में कोतवाल ने यहां तक कह डाला कि जब आप पालिकाध्यक्ष थे तब क्यों नहीं इन लोगों को कहीं पर बसाया आज जब हटाया जा रहा तब आप कहां थे।

सभी को दी जाएगी जगह

इसी दौरान जानकारी पाकर मौके पर नगर विकास मंत्री तथा शहर विधायक राकेश राठौर गुरू भी पहुंच गए और उन्होंने कहा कि यह भाजपा की गरीबों की सरकार है। अतिक्रमण हटाना भी सही है लेकिन गरीबों को कहीं पर बसाना भी सही होगा। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने कहा कि सभी को कहीं न कहीं जगह एलाट कर दी जाएगी।

हटेंगे मंदिरों से अवैध कब्जे

विहिप तथा बजरंग दल व मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा की गई दस मंदिरों पर अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग पर शनिवार को प्रशासन को पहली सफलता मिली। इस दौरान जब सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि डीएम के निर्देश पर उन मंदिरों की जांच की जा रही है जिन पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे है। इन कब्जेदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। लेखपालों को बुलाकर एक समिति का गठन कर दिया गया है। जांच आख्या आते ही मंदिरों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें