सीतापुर: चिन्हित कर जल्द हटाया जाए अवैध अतिक्रमण- डीएम

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभी तक चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाटों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटना ज्यादा हुयी हैं वहां के ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करते हुये बोर्ड जरूर लगवाये जायें। कैंची पुल पर बनाये गये हाईट बैरियर ऊंचा करें ताकि महत्वपूर्ण वाहनों को आवागमन न रूके तथा बड़ी गाडि़यों के डायवर्जन का सांकेतिक चिन्ह जरूर लगायें। उन्होंने कहा कि सभी अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुये अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाये और अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस भी जारी की जाये। अवैध कटों के बारे में जानकारी करते हुये निर्देशित किया कि अवैध कटों को बन्द किया जाये।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत की जा रही जागरूकता अभियान की स्थिति की जानकारी करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायें, जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि डायल 100 पर चलने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण जरूर करा दिया जाये।

प्रशिक्षण में उन लोगों को दुर्घटना से घायल व्यक्ति को बचाने के उपायों के बारे में बताया जाये। माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा द्वारा किये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी कार्यों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित वाल पेटिंग करायी जाये तथा बच्चों को भी नियमों के प्रति जागरूक किया जाये। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देश दिये कि अवैध पार्किग स्थल को हटवाये जाने की कार्यवाही की जाये तथा डिवाइडर को सही कराना, पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था, आवारा पशु को पकड़ने आदि कार्यों को करायें।

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर वैध पार्किंग स्टैण्ड संचालित किये जायें ताकि वाहन अव्यवस्थित ढंग से खड़े न हों। वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़क किनारे पर लगे वृक्षों का सर्वे करते उनकी कटाई छटाई अवश्य करा दी जाये ताकि वृक्ष आवागमन में बाधा उत्पन्न न करें। उन्होंने अग्निशनम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि आपातकालीन स्थिति में सभी स्कूलों में निकासी हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा स्कूलों की बसों में अग्निशमन यंत्र जरूर स्थापित किये जाने के साथ समय-समय पर उसकी जांच करते रहें।

वहीं उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि सभी ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवा दिये जायें, साथ ही ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देश दिये कि सभी बसों में भी रिफ्लेक्टर जरूर लगवाये जायें ताकि ठंड के मौसम में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न होने पाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन माला बाजपेयी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें