
सीतापुर। सोमवार को नवरात्र के पहले दिन कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल की बैरकों को निरीक्षण किया। साथ ही बन्दियों को दिए जाने वाले खाने को देखा। उन्होंने बंदियों को नवरात्र पर फलों का वितरण किया। सोमवार को जो दाल, चावल, सब्जी तथा रोटी बनाई गई थी उसे रसोई में जाकर देखा। यही नहीं सब्जी तथा दाल का खोलकर उसे परोस कर भी देखा कि बंदियों को कहीं पानी ही पानी तो नहीं दिया जा रहा।
इसके बाद वह कारागार में बंद महिला बन्दियों से मुलाकात की औश्र उनसे कोई भी समस्या के बारे में पूछा लेकिन किसी ने कोई भी शिकायत नहीं की। इस मौके पर कारागार राज्य मंत्री अपने साथस में लाए खिलौनों को महिला बंदियों के साथ मौजूद बच्चों में वितरित किये। इसके बाद कारागार राज्य मंत्री ने कारागार में स्थित गौशाला का भी किया निरीक्षण। जहां पर उन्होंने गायो को दिए जाने वाले चारा भूसा आदि का निरीक्षण किया। यहां पर साफ सफाई करने के आदेश दिए। तत्पश्खत वह जेल के अस्पताल गए जहां पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना तथा किसी भी प्रकार कोई समस्या के बारे में पूछा। दवाओं के विषय में भी जानकारी ली। बन्दियों से मिलने के लिए आने वाले परिजनों से भी मिले और उनसे वार्ता की। इस दौरान जेल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।













