सीतापुर : सांसद की मानवता की हर तरफ हो रही चर्चा

सीतापुर। बुधवार को महोली के चितहला गांव में संचालन समिति की बैठक में शामिल होने के पश्चात धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा का काफिला महोली की ओर प्रस्थान कर जाता है। जैसे ही सांसद का काफिला महोली कस्बे में पहुंचता है कि तभी सड़क के किनारे सांसद को जगन्नाथ पुत्र बाबूराम नाम का एक दिव्यांग खड़ा नजर आता है। दिव्यांग को देख सांसद रेखा अरुण वर्मा की गाड़ी अचानक रुक जाती है। इस दौरान सांसद ने गाड़ी से उतरकर दिव्यांग का कुशल क्षेम जाना। साथ ही कोई साधन न उपलब्ध होने का आग्रह करते ही सांसद दिव्यांग को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंच जाती है। मानवता व फर्ज की मिसाल कायम कर सांसद रेखा अरुण वर्मा ने बीडीओ महोली को तत्काल ट्राई साइकिल देने के निर्देश दिए। जिसके बाद ब्लाक कर्मचारियों द्वारा दिव्यांग को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई।
इनसेट
यज्ञ में शामिल हुई सांसद रेखा वर्मा
सभी सनातनियों के लिए गर्व की बात है कि आज भगवान राम अयोध्या में अपने गर्भ गृह में विराजमान हो गए है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से सभी रामभक्त उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यह बातें सांसद रेखा अरुण वर्मा ने महोली क्षेत्र के चितहला गांव मे चल रही यज्ञ में मौजूद भक्तो को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा 2014 के पहले हिन्दू समाज के लोग पूजा करने जाते थे तो उन्हें मदिंरो की दशा देख खुद में घुटन सी महसूस होती थी। आज देश के सभी मंदिरों का जीणोद्धार हो रहा है फिर चाहे वह राम मंदिर हो या फिर काशी विश्वनाथ का मंदिर हो। सांसद ने कहा भेंट द्वारका में सेतु बन चुका है जो मंदिर बचे हैं उनमें भी जल्द कार्य शुरू हो जाएंगे। इससे पूर्व सांसद ने लोकसभा धौरहरा को विधानसभा महोली की संचालन समिति की बैठक में पदाधिकारियों से वार्ता की। बैठक में लोकसभा प्रभारी संतोष सिंह, संयोजक रामकिशोर मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, रमाकांत मिश्रा, राहुल जायसवाल, कल्याण सिंह, विस्तारक मनीष सिंह, नैमिष रत्न तिवारी, ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश यादव, मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, श्रीनाथ बाजपेई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें