सीतापुर ; लखनऊ जा रहे भीम आर्मी को पुलिस ने रोका

सीतापुर। लखनऊ रवानगी की तैयारी को लेकर शहर के अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए भीम आर्मी के पदाधिकारियों को पुलिस तथा प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर रोक लिया। पार्क पहुंचे एडीएम ने आश्वासन दिया कि पांच दिनों न्याय जरूर मिलेगा। जिस पर भीम आर्मी के लोग मान गए। भीम आर्मी के द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है उसमें राज्यपाल को संबोधित करते हुए कहा गया है कि जालौन के रहने वाली प्रिया राठौर पुत्री जसराम राठौर, एसआर ग्लोबल स्कूल में लखनऊ में हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करती थी। जिसमें पिता का आरोप है 20 जनवरी 2023 कि उसके पुत्री की हत्या हुई है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की लेकिन उसमें थोड़े ही दिनों के बाद एफआर लगा दी गई।

डीएम ने पांच दिन की मांगी मोहलत

इस मामले को लेकर न्याय पाने तथा सीबीआई जांच कर की मांग को लेकर पीडि़त पिता लखनऊ के ईको गार्डन में धरना पर बैठा है। इसी को लेकर भीम आर्मी के लोग आज ईको गार्डन तक पैदली मार्च करने जा रहे थंे। जिसकी भनक लगते ही भारी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची और आनन-फानन में सभी को रोक लिया। मौके पर पहुंचे एडीएम ने कहा कि पांच दिनों की मोहलत दी जाए अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले पांच दिनों के बाद आप लोग जा सकते है। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला संयोजक राकेश राजवंशी समेत अनेकों लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें