सीतापुर : शांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो प्रारम्भिक परीक्षाएं – जिलाधिकारी 

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी एवं केन्द्र व्यवस्थापक आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का भलीभांति पालन सुनिश्चित करते हुये परीक्षा सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था देख लें, यदि कोई मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसे समय से पूर्ण करायें।

उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि परीक्षा के दिन सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी व अन्य कर्मिक समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर नियमानुसार सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित रहें।

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम के बाहर लॉगबुक रखी जाये तथा स्ट्रांग रूम में जाने वाले सभी अधिकृत व्यक्ति अपना विवरण इस लॉगबुक में अंकित कर ही स्ट्रांग रूम में प्रवेश एवं निकास करें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक सेंटरों में सभी तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों का परिचय पत्र अवश्य जारी किया जाये एवं परीक्षा के दौरान सभी अपने परिचय पत्र के साथ उपस्थित हों।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। परीक्षा के दौरान कोई अभ्यर्थी अनुचित साधन का प्रयोग न करे, यह सुनिश्चित किया जाये। अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान गहनतापूर्वक जांच अवश्य करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक समस्त कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशों से अवश्य अवगत करा दें। अभ्यर्थियों के परिवहन इत्यादि हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं को अवश्य देखें, जिससे अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। 

 बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने निर्देश दिये कि परीक्षा के दिन सभी अधिकारी समय से पहुंचकर अपनी दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा परीक्षा केन्द्र के आस-पास सभी साईबर कैफे एवं फोटोकापी की दुकानें नियमानुसार बन्द रहेंगी। उन्होंने सभी केन्द्रों व्यवस्थापकों से अपेक्षा की कि आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये परीक्षा सम्पन्न करायें। 

 बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा दो दिवसों में दो पलियों सम्पन्न होगी, जिसमें पहली पाली 28 अक्टूबर 2023 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तथा दूसरी पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे सम्पन्न होगी तथा दिनांक-29 अक्टूबर 2023 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तथा दूसरी पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे सम्पन्न होगी। परीक्षा जनपद के 25 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी, जिसमें कुल 45504 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनाती किये गये हैं। 

 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें