सीतापुर : रमजान का शुरू हो गया पवित्र महीना

सीतापुर। रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है। इस्लाम में आस्था रखने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रद्धा के साथ रोजे रखने शुरू कर दिये हैं। रमजान का यह पवित्र महीना पूरे तीस दिन तक चलेगा और ईद का चाँद दिखने पर समाप्त होकर ईद की खुशियों में बदल जायेगा। शिक्षक खुश्तर रहमान ने बताया कि रमजानुल मुबारक के मौके पर तमाम मसाजिद में तरावीह का सिलसिला भी कल रात से ही शुरू हो चुका है। जहां बड़ी तादाद में लोग ईशा की नमाज के साथ तरावीह पढ़ रहे है। कई जगहों पर तरावीह में पूरा कुरआन सुनने और सुनाने के लिये केवल 6 दिन ही निश्चित किये गए हैं, तो अधिकाँश मसाजिद में तरावीह का सिलसिला 14 या 15 दिन मुसलसल चलता रहेगा।

बाजारों में अफतार का सामान सजा हुआ है। खरीदार बड़ी तादाद में अफतार का सामान खरीदते दिखाई दे रहे हैं। रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने की मान्यता है कि इस माह की जानी वाली इबादत का सवाब 70 गुना बढ़ा दिया जाता है, और नरक के दरवाजे बन्द कर दिये जाते हैं इसलिये रमजान की इबादत का अपना अलग महत्व और विशेषता है। रमजानुल मुबारक के इस पवित्र महीने में हर कोई अपने रब की इबादत करके उसे राजी कर लेना चाहता है। इसीलिये बच्चा, बूढ़ा और जवान पूरी तल्लीनता के साथ इबादतगाहों और घरों में इबादत में समरूफ दिखाई पड़ते है। शहर के पुराने सीतापुर इलाके में रमजानुल मुबारक की रौनकें जलवा बिखेरती देखी जा सकती है।

श्रीरामनवमी जन्मोत्सव मेला 30 को

सीतापुर। शहर के आर्यनगर में स्थित श्रीसीताराम मंदिर में आगातमी 30 मार्च को श्रीरामनवमी मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में अनेकां कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंदिर के महंत राजेन्द्र दास तथा धर्मगुरू आशीष शास्त्री ने बताया कि 30 मार्च को दोपहर 12 बजे जन्म उत्सव मनाया जाएगा। शाम को साढे आठ बजे भव्य आरती तथा श्रंृगार का आयोजन होगा। उसके बाद रात को भजन संख्ध का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा इसी दौरान भव्य दिव्य झांकियों का भी आयांेजन होगा। कार्यक्रम आयोजक श्रीसीताराम मंदिर की समिति होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें