सीतापुर : ग्राम समाज की जमीन पर भट्ठे वाले ने किया खनन, केस दर्ज

सीतापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र में एक ईट भट्ठा स्वामी द्वारा अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि भारत ईंट भट्ठा नैपालापुर के स्वामी ने ग्राम समाज की जमीन पर खनन किया है। जिसको लेकर क्षेत्रीय लेखपाल ने देहात कोतवाली में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन का मामला दर्ज कराया है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि देखना यह है कि ऐसे रसूखदार व्यक्ति पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करता भी है, या सिर्फ दिखावा भर है।

लेखपाल ने देहात कोतवाली में दर्ज कराया अवैध खनन केस

पूरा मामला गौरिया कलां क्षेत्र का है। गौरिया कला क्षेत्र के लेखपाल धीरज सिंह ने भारत ईट भट्ठा स्वामी बुद्ध प्रकाश के खिलाफ देहात कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि भट्ठा स्वामी ने ग्राम गुराई में खनन स्थलों की जांच की गई। जांच के दौरान ग्राम मिर्जापुर परगना खैराबाद में गाटा संख्या 1153 व गाटा संख्या 1154 पर अवैध खनन पाया गया।

भारत ईट भट्ठा स्वामी बुद्धप्रकाश पर अवैध खनन का आरोप

लेखपाल का आरोप है कि यह अवैध खनन भारत ईट भट्ठा स्वामी बुद्ध प्रकाश ने कराया है। इस खनन की वजह से ग्राम समाज की जमीन को भारी क्षति हुई है। इधर लेखपाल की तहरीर मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इधर क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि भट्ठा स्वामी सरकार में ऊपर तक पकड़ रखने की बात कहता है। देखना यह है कि भट्ठा स्वामी पर प्रशासन किस तरह से कार्रवाई करता है। भारत ईट भट्ठा स्वामी पर केस दर्ज होना चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि ग्रामीण संदेह जता रहे हैं कि प्रशासन इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल सकता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को लेकर कितनी गंभीरता बरतता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें