सीतापुर : किसानों की समस्याओं का समय पर हो निस्तारण-एडीएम

सीतापुर। अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक एसके सिंह द्वारा गत किसान दिवस बैठक में प्राप्त समस्याओं के निस्तरण की स्थिति से अवगत कराया गया, जिसमें पाया गया कि विभिन्न विभागों की 17 शिकायतों में से 02 शिकायतों का निस्तारण हो पाया था। अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निस्तारण कर अनुपालन आख्या एक सप्ताह में उप कृषि निदेशक सीतापुर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये।

किसान दिवस में पशुपालन तथा विद्युत विभाग की आई सर्वाधिक शिकायतें

जिला कृषि अधिकारी मंजीत सिंह द्वारा फसल बीमा से सम्बन्धित चर्चा की गई तथा अवगत कराया गया कि जनपद में यूरिया की कमी नहीं है। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गन्ना विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण किया गया। किसान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें पशुपालन व विद्युत विभाग से प्राप्त हुयीं, सम्बन्धित को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डा0 एस0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी राजितराम, जिला प्रबन्धक इफको एस0सी0 शुक्ला महेन्द्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ग्रुप-बी), डा0 दयाशंकर श्रीवास्तव, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया मनोज कुमार, डी0एफ0एम0ओ0, खाद्य एवं रसद विभाग रामेष्वर सिंह, सहा0 अभि0 लघु सिंचाई के साथ ही किसान दिवस से सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारी एवं किसान भाई तथा विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें