सीतापुर : निर्वाचन में लगे अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सीतापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में भूमिजा बहुद्देशीय हाल में जोनल आफिसर, सेक्टर आफीसर एवं आरक्षित सेक्टर आफीसर का प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों को ठीक प्रकार से समझ ले। ई0वी0एम0 की कार्यप्रणाली का भी समुचित प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। वहीं जिला विकास अधिकारी/सहा0 प्रभारी अधिकारी, मत0का0 सीतापुर हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में तैनात किये गये सेक्टर आफीसर एवं पुलिस सेक्टर आफीसर का प्रशिक्षण 13 मार्च 2024 को दो पालियों प्रथम पाली प्रातः 10 से 01 बजे तक द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक भूमिजा बहुउद्देशीय हाल, अर्जुनपुर,बिसवां रोड, खैराबाद में दिया गया। जिसमें कुल 223 सेक्टर आफीसर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें