सीतापुर: सड़क हादसों में दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

सीतापुर। जिले के थाना रेउसा व महोली क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग गंभसीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महोली संवाददाता के अनुसार बिलालपुर जनपद संभल निवासी आसिम व गुफरान खजूर के व्यापारी हैं। रविवार की देरशाम किसी कार्य से अमिरता गांव की तरफ जा रहे थे। इसी बीच अमिरता पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछल कर सड़क पर गिर गए। जिसमें गुफरान की मौके पर मौत हो गयी, वहीं आसिम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली में भर्ती कराया गया।

महोली में ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक की बाइक की हुई भिड़ंत

जिसे इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुफरान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर महोली अनूप शुक्ला ने बताया घटना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। रेउसा/सेवता संवापददाता के अनुसार थाना रेउसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किशोरगंज निवासी गौतम मिश्रा (28) पुत्र सुरेंद्र मिश्रा पत्नी प्रियंका के साथ बाइक से लखनऊ से अपने गांव किशोरगंज बाबा के कर्मकांड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था।

तंबौर की तरफ से अपने साथी हुसैन के साथ आ रहे बाइक सवार मोहम्मद खुर्शीद (28) पुत्र आशिक अली की बाइक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर ही गौतम मिश्रा की मौत हो गई। थना अध्यक्ष रेउसा मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें