सीतापुर : सड़क दुर्घटना में बहराइच के दो लोगों की मौत, परिजनों में पसरा मातम

सीतापुर। थाना रेउसा क्षेत्र में बीती रात सीतापुर बहराइच सम्पर्क मार्ग पर मुगलनपुरवा गांव के निकट मोटरसाइकिल सवार जीजा साले की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौके पर दोनो की मौत हो गई। जिला बहराइच थाना रिसिया आजाद नगर निवासी राम दरस (50) पुत्र फूलचंद्र अपने बहनोई हरेंद्र कुमार (49) पुत्र शिवनाथ निवासी थाना मलुवा बहुकूणा जिला बहराइच कल सुबह 8 अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीतापुर के घाघरा नदी के किनारे बसे बगस्ती गाँव मे पूजा में शामिल होने के लिए आए हुए थे।

देर रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे रेउसा बहराइच मार्ग पर मुगलनपुरवा गांव के निकट मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गांव के ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची रेउसा पुलिस ने दोनों मृतक शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। उपनिरिक्षक अमित दूबे बताया रात में घटना हुई है जिसमे एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें