एडिशनल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बैठ कर कर रहे जनता की जन सुनवाई 

जनता की समस्या हो पहली प्राथमिकता: दिनेश कुमार पी

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार जी द्वारा जनता की समस्या के निस्तारण और जनसुनवाई को ध्यान में रखते हुए जनता की जन सुनवाई को सफलतापूर्वक सुनवाई कर संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी से उनका निस्तारण कर जनता की सुनवाई को प्राथमिकता के साथ करते हुए दिखाई दिए । हालांकि इस बीच जनता की सुनवाई के बीच जनता को पूरी तरह उनकी समस्या के निस्तारण को लेकर काफी गंभीर मुद्रा में दिखाई दिए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जन सुनवाई करते हुए जनता की समस्या का निस्तारण करने का कार्य पहली प्राथमिकता में है। हालांकि जन सुनवाई के दौरान जमीनों से जुड़े मामले परिवारिक विवाद महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले ज्यादा जनसुनवाई के दौरान आ रहे हैं। हालांकि इस बीच जनसुनवाई के दौरान आने वाली जनता की समस्याओं के निस्तारण को ध्यान में रखते हुए संबंधित पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। जिससे कि जनता की समस्या का निस्तारण हो और जनता के बीच पुलिस की एक अच्छी पहचान सामने आए । निस्तारण में कोशिश होती है कि शत प्रतिशत जनता की समस्या का निस्तारण हो और जनता के लोगों को किसी तरह की कोई भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस पर भी खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है। और सभी थाना प्रभारियों के साथ एसीपी से भी बातचीत के जरिए महिला संबंधित पारिवारिक विवाद और जमीन से संबंधित विवाद के मामलों में भी विभाग से निस्तारण की बात की जा रही है। जिससे कि जनता की समस्या का समाधान समय पर हो और जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

खबरें और भी हैं...