शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू , ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे किसान

शंभू बॉर्डर पर ओवरब्रिज कि रेलिंग को तोड़ते हुए किसान लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है, इसी बीच कई किसानो को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है पंजाब किसान मंजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि शंभू बॉर्डर पर 10 हजार किसान मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि हमने शांति बनाए रखा हुआ हैं, हमारे ऊपर ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। वही शम्भू बॉर्डर पर हालात बेकाबू होते जा रहे है दरसअल पुलिस और किसानो के बीच जबरदस्त हंगामा जारी है लगातार शम्भू बॉर्डर पर हालात खराब होते जा रहे है पुलिस जहां आंसू गैस के गोले दाग रही है. करीब 100 से अधिक टियर गैस के गोले अब तक दागे जा चुके हैं. जैसे ही किसान बैरिकैड्स या सुरक्षा कर्मियों के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं, दूसरी तरफ से गोले दागे जाते हैं. फिलहाल, इस दौरान एक मीडिया कर्मी भी घायल हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें