
नवाबगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्सी गांव में खुली बैठक कर हुआ एसएमसी का गठन
चित्र परिचय:003- विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक में मौजूद शिक्षक व अभिभावक
नानपारा तहसील/बहराइच। विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्सी गांव में गुरुवार को खुली बैठक कर विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से मोहम्मद इकरार अध्यक्ष तो मीना देवी उपाध्यक्ष चुनी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्सी गांव के प्रांगण में पूर्व सूचना के अनुसार नोडल अधिकारी शिक्षक संकुल न्याय पंचायत केवलपुर श्रीराम की उपस्थिति में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की खुली बैठक आयोजित की गई। इस खुली बैठक में शासन के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंध समिति का नियमानुसार गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर मोहम्मद इकरार एवं उपाध्यक्ष के पद पर मीना देवी को चुना गया। नियमानुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगराम वर्मा सचिव बनाए गए। तत्पश्चात 15 सदस्यीय विद्यालय प्रबंध समिति का गठन पूर्ण किया गया जिसमें 11 सदस्य में 6 महिला सदस्य एवं पांच पुरुष सदस्य के अलावा 4 नामित सदस्य चुने गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मोहम्मद इकरार ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास में बढ़-चढ़कर सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति सचिव एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक जगराम वर्मा ने शासन द्वारा विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित अभिभावकों से स्कूल खुलने पर अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, भूरे प्रसाद, कमलेश यादव, अंजनी देवी, परवीन जहां, पूजा सिंह सहित कई अभिभावक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।








