
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में सोलर प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने बताया, ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉफ योजनान्तर्गत यूपीनेडा मेरठ द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में सोलर रूफटॉफ संयत्र लगाए जाने हेतु महत्वकांक्षी योजना संचालित है।
सीडीओ ने बताया, योजना के अन्तर्गत 14588.00 प्रति किलोवाट 3 किलोवाट तक, 4 किलो वाट से 10 किलोवाट तक 7294.00 प्रति किलोवाट भारत सरकार का एवं 15000.00 प्रति किलोवाट अधिकतम 30000.00 राज्य सरकार का अनुदान देय है। वर्तमान में यूपी नेडा मुख्यालय द्वारा 146 वैण्डर्स को पंजीकृत किया गया है। इस अवसर पर परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ-बागपत प्रमोद भूषण शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ एसके वर्मा, अधीक्षण अभियन्ताए विद्युत वितरण मण्डल-2 एके सिंह, अधीशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-2 एके वर्मा, अधीशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-2 विपिन कुमार सिंह, अधीशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-4 सन्दीप कुमार सिंह, निदेशक मैसर्स सोलर सोल्यूशन क्नोबेल ग्रुप निदेशक अतुल कुमार, निदेशक मैसर्स ओसकार्प एनर्जी मैसर्स स्टार-वे एनर्जी निदेशक अनुराग शर्मा व मैसर्स अनुरिमा इन्ड. निदेशक राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहें।