
उन्नाव(भास्कर)। शहर में लगी ज्यादातर सोलर स्ट्रीट लाइटे शो पीस बन कर रह गयी है। पालिका द्वारा शहर भर में रोशनी की व्यवस्था तो की गई किंतु उसके रखरखाव को लेकर रवैया सुस्त बना हुआ है।शहर के लगभग सभी वार्डो में सोलर स्ट्रीट लाइटे पालिका ने पूर्व में बड़े ही जोर शोर से लगवाई और शहर को रोशन करने का दम भी खूब भर गया था। वर्तमान में लगभग सभी वार्डो में शायद ही कुछ लाइटों में रोशनी बची हो।
कही बल्ब खराब है तो कही बैटरी गायब है। वार्ड की लाइट जाते ही हर तरफ अंधेरा हो जाता है जबकि पालिका प्रशासन का उद्देश्य यही था कि बिजली कटौती होने पर भी कही भी अंधेरा न हो। वार्ड के लोगो की माने तो जबसे सोलर लाइट लगी है तबसे दुबारा इन्हें कोई देखने नही आया है। कुछ का तो कहना है कि पालिका कर्मचारी ही बैटरी ले गए तबसे दुबारा नही लगाने आये। इस बाबत पालिका प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो पालिका अध्यक्ष का फ़ोन बंद रहा।










