अयोध्या की सड़कों पर लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें

अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सोलर लाइटों का जाल बिछाने की योजना तैयार की है। जिसके तहत अनुदान पर स्ट्रीट लाइट वितरित की जा रही है।सड़कों एवं ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों पर बिजली की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए यूपी नेडा की ओर से प्रोजेक्ट मोड कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में अनुदान पर स्ट्रीट लाइट वितरित की जाएगी । विधायक ,सांसद, एमएलसी व अन्य जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्ताव भेजकर अनुदान पर स्ट्रीट लाइट प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी नेडा ने प्रारंभ किया प्रोजेक्ट मोड कार्यक्रम

परियोजना अधिकारी यूपी नेडा प्रवीण नाथ पांडेय ने बताया मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए यूपी नेडा की ओर से जैम पोर्टल पर प्रति लाइट 19981 रुपया में उपलब्ध कराई जाती है। किंतु प्रोजेक्ट मोड कार्यक्रम के तहत 7100 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भेजने पर अनुदान पर मिलेगी स्ट्रीट लाइट

मतलब यह है कि एक स्ट्रीट लाइट 12881 रुपए में वितरित की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस स्ट्रीट लाइट के साथ 75 वाट का सोलर माड्यूल, 12 वाट की ल्यूमनरी, 12.8 वोल्ट 30 अंपायर आवर की लिथियम फेरो- फास्फेट बैट्री 6 मीटर वायर दिया जा रहा है।

अनुदान पर उपलब्ध कराई जा रही स्ट्रीट लाइट

वहीं स्थापना व कमीशनिंग के साथ 5 वर्ष के लिए मरम्मत एवं रखरखाव के लिए वार्षिक अनुबंध स्थापित करता फर्म से कराया जाता है। इसके लिए सीडीओ के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं।यह स्ट्रीट लाइट स्वयं जलता है एवं स्वयं बुझाती है।रात होने पर जलने लगती है और प्रकाश होने पर बुझ जाती है।यह सौर ऊर्जा से आधारित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें