अरुणाचल प्रदेश में पीलीभीत के जवान की हुई मौत, फौजी के घर मचा कोहराम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। अरुणाचल प्रदेश में तैनात सशस्त्र सीमा बल के एक जवान की मौत हो गई। मृतक जवान पीलीभीत के तहसील कलीनगर का रहने वाला था। मौत की सूचना मिलते ही फौजी के घर कोहराम मच गया है। अरुणाचल प्रदेश की 73वी वाहिनी में तैनात मुख्य आरक्षी की मौत हो गई है। विगत 31 अगस्त की रात उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और इसके बाद जवान को नजदीकी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतक मुख्य आरक्षी मनतेज सिंह पुत्र अजीत सिंह मूल निवासी धुरिया पलिया व हाल निवासी पूरनपुर माधोटांडा क्रासिंग अरुणाचल प्रदेश में 73 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में तैनात थे।

कल पीलीभीत पहुंचेगा मृतक का शव

अरुणाचल प्रदेश के शेर गांव में करीब 10ः30 बजे 31 अगस्त को मौत हुई है। मनतेज सिंह भारत नेपाल की सीमा पर भी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। मौत होने के बाद जवान का शव अरुणाचल प्रदेश के जिला पश्चिम कमेंग से जनपद पीलीभीत को कल पहुंच सकता है। मृतक आश्रित में पत्नी मनजीत और बेटी नूर प्रीत कौर, बेटा अभिजोत सिंह व पिता अजीत सिंह और मां जसपाल कौर शामिल है। फौजी की मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें