जल्द ही मैनपुरी होगा कोरोना से मुक्त, चार दिन से नहीं मिला कोई मरीज

  • भोगांव का कोविड सेन्टर बंद
    मैनपुरी- जनपद को कोरोना मुक्त करने के लिए सीएमओ ने जीतोड़ मेहनत की है। बताया जाता है कि कोरोना से मुक्त दिलाने के लिए उन्होने दिन को दिन नहीं समझा और न ही रात को रात समझा बस दिल में एक ही बात थी कि जिला को कोरोना से मुक्त दिलाना है। उनकी मेहनत रंग ला रही है। पिछले चार दिन से जिला में कोरोना को कोई भी मरीज नहीं मिला है। जिसके चलते भोगांव का कोविड सेन्टर बंद कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि जिला में कोरोना टीकाकरण के बीच लगातार चैथे दिन भी राहत भरी खबर आई। चार दिन से नया मरीज नहीं मिलने पर कोविड सेन्टर पर तैनात स्टाफ को अभी भी ड्यूटी पर रखा गया है। छुट्टी अभी उन्हें नहीं मिली है। मरीजों की संख्या कम होने पर भोगांव में बनाया गया कोविड़ अस्पताल बंद कर दिया गया था और अब जिला अस्पताल में बने दोनों कोविड अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या पिछले चार दिनों से शून्य ही है। हालांकि पिछले 11 महीनों में 74 लोग काल के गाल में जा चुके है। गौरतलव है कि भोगांव का कोविड सेन्टर बंद करने के बाद जिला अस्पताल में मरीजों को रखा जा रहा था। लेकिन जिला अस्पताल में बनाए गए दोनों वार्डो में पिछले चार दिनों से कोरोना का कोई भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है। चार दिनों से कोई मरीज न मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिले के प्रशासनिक अधिकारी राहत महसूस कर रहे हैं। जहां तक कोरोना का सवाल है तो जिले में छः अप्रैल को पहली बार कोरोना का मरीज सामने आया था। घिरोर कस्बा में एक साथ तीन संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद से एक फरवरी तक 3811 कोरोना के मरीज पाए गए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें भर्ती किया और उपचार दिया। इनमें से 3707 मरीज ठीक करके घर भेजने का दावा स्वास्थ्य विभाग ने किया है।

क्या कहते है सीएमओ मैनपुरी
सीएमओ डा0 एके पाण्डेय का कहना है कि जिला में कोरोना का ग्राफ बहुत ही कमजोर हो चुका है। पिछले चार दिनों से कोई मरीज नहीं मिला है। यह जिला के लिए अच्छी खबर है। टीकाकरण के लिए चार और पांच फरवरी को चैथा चरण चलाया जाएगा। पिछले तीन चरणों में 2400 से अधिक का टीकाकरण हुआ है। अब जिले में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है लेकिन सतर्कता अभी भी जरूरी है।

खबरें और भी हैं...