महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित भवन के उदघाटन पर एसपी व कोतवाल की सराहना


शहजाद अंसारी
बिजनौर। मिशन शक्ति के तहत एसपी डॉ0 धर्मवीर सिंह ने नगीना थाने में महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित भवन का उदघाटन फीता काटकर किया। एसपी डॉ0 धर्मवीर सिंह ने इस मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प की स्थापना की गई है नवनिर्मित भवन से कोई भी महिला यहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से अपनी समस्या बता सकती है और उस पर हर स्तर से त्वरित कार्रवाही की जाएगी। महिला हेल्पडेस्क से समाज की महिलाओं को प्रभावी मदद मिल सकेगी। इस मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने एसपी धर्मवीर सिंह व कोतवाल कृष्णमुरारी दोहरे द्वारा नगीना थाना परिसर की सौंदर्यीकरण कर कायापलट किये जाने के प्रयासों की सराहना की।


बुधवार की दोपहर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने नगीना थाना परिसर में मिशन शक्ति तहत बने महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित भवन का उदघाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प की स्थापना की गई है नवनिर्मित भवन से कोई भी महिला यहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से अपनी समस्या बता सकती है और उस पर हर स्तर से त्वरित कार्रवाही की जाएगी महिला हेल्पडेस्क से समाज की महिलाओं को प्रभावी मदद मिल सकेगी। मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने एसपी धर्मवीर सिंह व कोतवाल कृष्णमुरारी दोहरे द्वारा नगीना थाना परिसर की सौंदर्यीकरण कर कायापलट किये जाने के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर एएसपी देहात संजय कुमार, एसडीएम घनश्याम वर्मा, सीओ राकेश श्रीवास्तव, तहसीलदार हामिद हुसैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान, काजी अरशद मसूद, काष्ठ कला उद्यमी जुल्फुकार आलम, सलीम अहमद मुल्तानी, संजीव अग्रवाल उर्फ विक्की, सददीक मुल्तानी, कय्यूम राईन, शेख राशिद, गर्वित चैधरी, मनोज टण्डन, साहू दीपक, आफताब अंसारी समेत काफी संख्या में गणमान्य नागरिक व थाने का स्टाफ मौजूद रहा। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने सभी गणमान्य नागरिकों का सहयोग पर धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं...