स्नातक एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार आशुतोष सिन्हा ने मारी बाजी


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। विधान परिषद् चुनाव में वाराणसी स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा की जीत की खबर मिलते ही पार्टी नेर्ताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने आशुतोष सिन्हा को फूलों की माला पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया कि लगातार गिनती में प्रथम व द्वितीय वरीयता के मत में सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने बढ़त बनाये रखी थी जो आखरी तक बनी रही। स्नातक क्षेत्र के सभी समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस जीत को लोकतंत्र की जीत बताते हुए समाजवादी संघर्ष के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समर्पित किया। नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अब मेरा प्रयास होगा कि स्नातकों की आवाज सदन में उठाता रहूं और उन्हें न्याय सम्मान दिला सकूं।

सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से वरुण सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, वीरेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव प्रधान, जिलापंचायत सदस्य, अखिलेश यादव, अशरफ खां, रवि बिन्द भानु, रेखा पाल, सुजाता यादव, मधु यादव, संजय यादव, रवि प्रकाश यदुवंशी, विनोद पाल, अली बाबा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...