
शहजाद अंसारी
बिजनौर। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। एसपी ने देर रात नगीना कस्बा चौकी पर पिछले काफी समय से लंबी पारी खेल मीडिया व जनता का दिल जीतने वाले कस्बा इंचार्ज अजय कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें थाना नगीना कि ही मंझेडा चौकी की कमान सौंपी है। जबकि कर्मजीत सिंह अब अजय कुमार की जगह नगीना के कस्बा वासियों को अपनी सेवाएं देंगे।
अजय कुमार ने 25 फरवरी 2020 को थाना नगीना कस्बा चौकी का चार्ज संभाला था। कस्बा इंचार्ज अजय कुमार के कार्यकाल में अपराधी जेल के सलाखों के पीछे रहे तथा अजय कुमार के पास आने वाले फरियादियों को पूरा मान सम्मान मिला। अजय कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान ना सिर्फ क्राइम कंट्रोल किया बल्कि अपने मधुर व्यवहार से जनता के साथ-साथ मीडिया को भी अपना कायल किए रखा।

9 महीने की लंबी पारी खेलने के बाद शुक्रवार की देर रात एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फिर भरोसा जताते हुए अजय कुमार को थाना नगीना की ही मंझेडा की कमान सौंपी है। जबकि एसपी ने 3 दिन पूर्व नगीना कस्बे का प्रभारी कर्मजीत सिंह को नियुक्त किया था। कर्मजीत अपने आप में तेजतर्रार व व्यवहार कुशल व्यक्ति माने जाते हैं। नवागत कस्बा इंचार्ज कर्मजीत सिंह का साफ कहना है कि बिना किसी भेदभाव लोगों की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी।










