
भाजपा सरकार किसानों को कारपोरेट घरानों के साथ पूंजीपतियों के पास गिरवी रख रही है-राम हर्ष
चित्र परिचय : सरकार के काले कानून के विरोध में सपाइयों ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी देते हुए
बहराइच। लोक सभा में गत दिनों बिना बहुमत के भाजपा सरकार ने किसान विरोधी विल पास करके किसानों को कारपोरेट घरानों और पूँजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।देश के 85 फीसदी किसानों के शोषण की इबारत भाजपा ने राज्यसभा में बिना बहुमत के विपक्षी सांसदों को निलम्बित करके और मार्शल के जरिये सांसदों को सदन से बाहर करके पास कर लिया ।भाजपा सरकार ने इस तरह से लोकमत को दरकिनार करके लोकतंत्र की हत्या की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाह्नन पर जनपद बहराइच मेँ सपा कार्यकर्ताओं ने आज सपा जिलाध्य्क्ष रामहर्ष यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किसान व श्रमिक विरोधी कानून के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया और इस काले कानून को वापस लेने की मांग की गयी।
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक रामतेज यादव, शव्बीर वालिमीकि, अब्दुल मनान, जफरउल्ला बन्टी,शकील मेकरानी ,पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ,जयंकर सिंह, देवेश चंद मिश्रा, अवधेश वर्मा, अजितेश पाण्डेय ,नंदेश्वर यादव, शबीहल हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ,सुन्दर लाल बाजपेयी, मोनू वाल्मीकि,रामजी यादव,कुंदन रावत,मो0 उमर,राम सिंह रावत,राजाराम यादव,गौरव यादव,दिवाकर विश्वकर्मा, नदीमुल हक तन्नू, के०एन० श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।










