शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने नगीना थाने का औचक निरीक्षण किया और थाने के नवनिर्मित ऑफिस व पार्क तथा रिकॉर्ड को दुरुस्त पाए जाने पर कोतवाल सतेंद्र कुमार की पीठ थपथपाई। नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने सोमवार की देर शाम नगीना थाने पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। उनके पहुंचने पर सलामी गारद ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया एसपी ने कोतवाल सतेंद्र कुमार को शांति व्यवस्था बेहतर बनाये रखने के निर्देश देते हुए विगत वर्षों में होली पर हुए विवाद के कारणों व स्थलों का भौतिक निरीक्षण भी किया निरीक्षण के दौरान रिकार्ड दुरुस्त पाए जाने व थाने की नवनिर्मित आफिस व पार्क तथा सौंदर्यीकरण व साफ सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कोतवाल सतेंद्र कुमार की पीठ थपथपाई।
निरीक्षण के मौके पर सीओ प्रवीण कुमार सिंह समेत समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। चेयरपर्सन पति शेख खलीलुर्रहमान व गणमान्य नागरिकों ने अपने अपने सुझाव दिये। इस मौके पर प्रमोद चौहान, कुंवर संजय सिंह, अजीत अग्रवाल,अरशद प्रिंस,प्रधानपति आफताब अंसारी, शेख जमशेद, मुफ़्ती उवैस अकरम आदि काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।











