पुलवामा हमले पर बोले मोदी, जो आग आपके दिल में है, वही आग मेरे दिल में भी लगी है

बरौनी.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने का माकूल जवाब दिये जाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो आग आपके दिल में है, वही आग मेरे दिल में भी है। श्री मोदी ने यहां करीब 33 हजार करोड़ रुपए की 12 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए कहा कि पुलवामा में देश के लिए बलिदान देने वाले पटना के शहीद संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर को वह श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवार जनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं महसूस कर रहा है कि आपके और देशवासियों के दिलों में कितनी आग है। जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल में है।”

PM नरेंद्र मोदी ने बिहार ने दिए 33 हजार करोड़ के ये तोहफे, जानिए क्‍या-क्‍या मिला
इससे पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले में 40 जवान शहीद हो गये। इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसी कायराना करतूत की है और जिसने भी इसमें मदद की है, उससे जबरदस्त बदला लिया जायेगा ।

Prime Minister Modi in Bihar and Jharkhand today news and update
श्री कुमार ने कहा कि इस घटना में बिहार के दो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार को राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। शहीद के परिवार को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो इसके लिए राज्य ने मदद की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि आम लोग भी निजी तौर पर शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आये हैं।

‘प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता का इच्छा का सम्मान किया’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक भूमि पर सबकी तरफ से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। बिहार में सभी की इच्छा थी कि यहां मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शुरू किया जाए। कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी दी है। इसको लेकर मैं पीएम को धन्यवाद देता हूं। पटना मेट्रो का आज शिलान्यास हो रहा है यह हम सबके लिए खुशी की बात है। जम्मू कश्मीर में घटना के खिलाफ पूरा देश आक्रोशित है। जिसने भी ऐसी कायराना करतूत की है, उसके खिलाफ जबरदस्त बदला लेंगे। बिहार के दो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के लिए राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।

हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के प्रोजेक्ट

मोदी ने कहा, “आज बिहार के समग्र विकास के लिए हजारों करोड़ की दर्जनों परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। बिहार के औद्योगिक विकास और यहां के हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के प्रोजेक्ट हैं। इसके लिए में आप सभी और नीतीश बाबू की टीम को बहुत बधाई देता हूं। आज हमारे बीच भोला बाबू होते तो उन्हें बहुत प्रसन्नता होती।” “जिस प्रकार एनडीए सरकार बिहार समेत पूर्वी भारत के विकास के लिए आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक से एक परियोजनाएं शुरू कर रही है। वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र देश के विकास को रफ्तार देने वाला अहम क्षेत्र बन जाएगा। ऐसी परियोजनाओं में से प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना भी है। इससे उप्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा को जोड़ा जा रहा है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें