
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। पंजाब जालंधर के सच खंड बल्ला के महात्मा निरंजन दास जी महाराज के सानिध्य में जालंधर से वाराणसी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के 646 वें जन्मोत्सव पर एक विशेष ट्रेन पहुंची थी। जो की आज वापसी में सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी जिसमें वाराणसी से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 646 वा जन्मोत्सव मना कर लौट रही स्पेशल ट्रेन नंबर 00464 का ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा शानदार स्वागत किया गया।डेरा बल्ला के गद्दिशिन संत श्री निरंजन दास जी महाराज को फूलों की मालाएं पहनाई गई व पुष्प वर्षा की गई, प्रसाद के रूप में चाय नाश्ता ,खाना वितरित किया गया। गुरु महाराज के जयकारों से सहारनपुर स्टेशन परिसर गूंज उठा ,इस स्पेशल ट्रेन में विदेशों से भी गुरु रविदास जी का जन्म दिवस मनाने के लिए श्रद्धालु भक्त भी उपस्थित थे ,जिन्हें सहारनपुर की संगत का सेवा भाव देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। एसोसिएशन की तरफ से मुख्य रूप से मंडल संगठन सचिव पंकज शाखा सचिव नीरज, सोमचंद, रामदेव प्रसाद, अमित कुमार, ओम कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, सचिन ओपी, आदेश कुमार, बृजेश कुमार, निकेश कुमार, इत्यादि रेलकर्मी उपस्थित रहे














