
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ऊर्जा भवन के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षाेउल्लास से किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीयगान हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस पर उन्होंने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिस्काम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी स्किल, ज्ञान एवं अनुभव के द्वारा टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को परस्पर सहयोग से कार्य करने पर बल दिया। जिससे निगम को विकास के पथ पर ले जाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दी जा सके। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात् गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन डिस्काम मुख्यालय द्वारा किया गया। सर्वप्रथम चेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन प्रबन्ध निदेशक द्वारा किया गया। इसी क्रम में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन डिस्काॅम मुख्यालय के प्रांगण में हुआ। अन्त में प्रबन्ध निदेशक द्वारा रस्साकसी प्रतियोगिता में विजयी रहें खिलाडियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया एवं पुनः गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए समारोह का समापन किया।















