
हसनगंज(भास्कर)डेंगू/अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु एन्टी लार्वा दवा का हो रहा छिड़काव। नगर पंचायत मोहान में डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए जिलाधिकारी उन्नाव के आदेश के अनुसार नगर पंचायत मोहान में अधिशाषी अधिकारी रुकमणी बिष्ट के निर्देशानुसार विशेष एण्टीलारवा छिड़काव आदि का अभियान चलाया जा रहा हैं जिससे नगर के लोगो को ऐसे में डेंगू व अन्य खतरनाक रोगों से बचाया जा सके इसके अन्तर्गत नगर के समस्त 12 वार्डों में दिनांक 6नवम्बर2020 से 8 नवम्बर 2020 तक पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुरुप कार्य करवाया जा रहा हैं |
अधिशासी अधिकारी रुक्मणी विष्ट ने बताया कि इस समय डेंगू व अन्य कई प्रकार के वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए एन्टीलार्वा दवाओं का छिड़काव पूरे नगर में करवाया जा रहा है ताकि नगर वासियो को वेक्टर जनित रोगों से बचाया जा सके दवाओं के छिड़काव के लिए 6 नवम्बर से 8 नवम्बर 2020 तक की तिथियां निर्धारित की गई है।










