SRH vs RCB: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2021 सीजन का छठा मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होने वाला यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। विराट कोहली की टीम ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराया था। वहीं, डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

बेंगलुरु यह मैच जीतकर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, हैदराबाद लगातार तीसरे मैच में RCB को हराना चाहेगी। इससे पहले पिछले सीजन में हैदराबाद ने एलिमिनेटर समेत 2 मैच में बेंगलुरु को शिकस्त दी थी। विराट के पास एलिमिनेटर में मिली हार का बदला लेने का मौका है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 10 और बेंगलुरु ने 7 मैच में जीत हासिल की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

मुंबई के खिलाफ RCB इंडिविजुअल परफॉर्मेंस पर जीती
मुंबई के खिलाफ मैच में RCB टीम का बैटिंग परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था। कुछ इंडिविजुअल परफॉर्मेंस की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर 5 विकेट झटके थे। वहीं, विराट ने ओपनर के तौर पर 33 रन की पारी खेली। उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है।

मिडिल ऑर्डर में मैक्सवेल और डिविलियर्स पर निर्भर RCB
वहीं, मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर कुछ शानदार शॉट्स लगाए और RCB के प्रेशर को कम किया था। उनसे उम्मीद होगी कि वे अगले मैच में भी यही रोल निभाएं। एबी डिविलियर्स हमेशा की तरह RCB के फिनिशर का रोल निभाते नजर आए। इस मैच में भी टीम की बैटिंग इन्हीं पर निर्भर रहेगी।

रजत पाटीदार की जगह पडिक्कल की वापसी हो सकती है
हालांकि, ओपनिंग RCB की समस्या रही है। मुंबई के खिलाफ मैच में विराट वॉशिंगटन सुंदर के साथ ओपनिंग उतरे थे। सुंदर कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेब्यूटांट रजत पाटीदार सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह ओपनर देवदत्त पडिक्कल वापसी कर सकते हैं। पडिक्कल पिछले सीजन में बेंगलुरु के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैच में 473 रन बनाए थे।

20 साल के पडिक्कल दो घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार फॉर्म में थे
20 साल के पडिक्कल ने पिछले सीजन में 5 फिफ्टी जड़ी थी। वे हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में थे। सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच में 43.60 की औसत से 218 रन और विजय हजारे में 7 मैच में 737 रन बनाए थे। पडिक्कल कोरोना से रिकवरी की वजह से मुंबई के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।

अजहरुद्दीन और जम्पा की RCB टीम में हो सकती है वापसी
इसके अलावा टीम 2 बदलाव कर सकती है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा को मौका मिल सकता है। ऐसे में विराट को टीम के कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव करने होंगे। जम्पा को डेनियल क्रिश्चियन और अजहरुद्दीन को स्पिनर शाहबाद अहमद की जगह शामिल किया जा सकता है। गेंदबाजी में हर्षल, काइल जेमिसन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज अच्छी फॉर्म में हैं।

हैदराबाद टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी चिंता का विषय
हैदराबाद की बात करें, तो टीम के लिए ओपनिंग और टॉप ऑर्डर अभी भी चिंता का विषय है। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में ऋद्धिमान साहा को वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था। पर वे कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस मैच में इन फॉर्म बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो को ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं।

विलियम्सन फिट नहीं, साहा की जगह जाधव को मिल सकता है मौका
बेयरस्टो ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई थी। वहीं, मिडिल ऑर्डर में शानदार फॉर्म में चल रहे मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और साहा को मौका मिल सकता है। हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा था कि केन विलियम्सन फिट होने के लिए कुछ और समय चाहते हैं। ऐसे में अगले मैच में वे नहीं खेल सकते हैं। साहा की जगह केदार जाधव को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है।

हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाजों को फॉर्म में वापसी करनी होगी
विजय शंकर और अब्दुल समद फिनिशर के रोल में दिखेंगे। हैदराबाद टीम की तेज गेंदबाजी भी कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखी है। भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 11 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए थे। जबकि यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन ने 4 ओवर में 37 रन दिए। ऐसे में यह तीनों गेंदबाज बेंगलुरु की आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट के खिलाफ खुद को साबित करना चाहेंगे।

कोलकाता के खिलाफ अफगानी स्पिनर्स ने किया था कमाल
नबी और राशिद खान के रूप में दो अफगानी स्पिनर्स की जोड़ी ने कोलकाता के खिलाफ कहर बरपाया था। स्पिन का दारोमदार एकबार इन दोनों पर ही होगा। पार्ट टाइम के तौर पर जम्मू-कश्मीर के समद भी कुछ ओवर फेंकते नजर आ सकते हैं। जाधव खेलते हैं, तो वे भी बॉल से उपयोगी साबित हो सकते हैं।

पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस बार पिच की तैयारी चेन्नई फ्रेंचाइजी की जगह IPL के देखरेख में हुई, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। RCB और MI के बीच यहां हुए सीजन के पहले मैच में चेज करने वाली टीम (RCB) जीती थी। वहीं, SRH और KKR के बीच हुए सीजन के तीसरे मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम (KKR) ने जीत हासिल की। MI और KKR के बीच हुए सीजन के 5वें मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती।

  • चेपक में IPL के कुल मैच : 85
  • पहले बैटिंग करते हुए जीत : 49 बार
  • टारगेट चेज करते हुए जीत: 34 बार
  • हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 246/5 (CSK, खिलाफ- RR, 2010)
  • लोएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 70 (RCB, खिलाफ- CSK, 2019)
  • हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज : 208/5 (CSK, खिलाफ-RCB, 2012)
  • एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर : 160 रन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें