श्रीलंका विस्फोट मास्टरमाइंड के पिता और दो भाई मुठभेड़ में ढेर

श्रीलंका ब्लास्ट : मास्टरमाइंड के पिता और दो भाईयों को सुरक्षाबलों ने किया मुठभेड़ में ढेर

श्रीलंका में आत्मघाती हमले के मुख्य मास्टरमाइंड जहरान हाशिम के पिता और दो भाइयों को ईस्ट कोस्ट में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सुरक्षा बलों के छापे के दौरान मास्टरमाइंड जहरान हाशिम के पिता और दो भाइयों की भी मौत हो गई है।

श्रीलंका पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को हाशिम के शहर कट्टनकुडी में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस हाशिम के घर पहुंची, सुरक्षाकर्मियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। तीन लोगों ने खुद को बम से उड़ा लिया। इसमें बच्चे सहित औरतें भी मारी गईं। गोलीबारी में तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई।

गौरतलब है कि श्रीलंका में गत रविवार को ईस्टर के दिन हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में तीन भारतीयों सहित कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई और 500 अन्य घायल हो गए थे। इनमें से अधिकांश विस्फोट राजधानी कोलंबो में हुए थे।

हमलावरों का बड़ा भाई गिरफ्तार

पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सिनामन ग्रांड होटल और शांग्री ला होटल में आत्मघाती बम विस्फोट करने वाले दो हमलावरों के बड़े भाई को डेमाटागोडा में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मसाला व्यापारी मोहम्मद इब्राहिम के बड़े बेटे मोहम्मद इरफान अहमद को महाविला स्कीम में एक घर से गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस ने एक मसाला विक्रेता मोहम्मद इब्राहिम के दो बेटों की इन हमलों में संलिप्तता पाने के बाद  हिरासत में ले लिया था।

शिक्षक और प्रधानाचार्य गिरफ्तार

सीरियल बम धमाकों के सिलसिले में तमिल माध्यम स्कूल के एक शिक्षक और एक स्कूल प्रधानाचार्य सहित कुल 106 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। शिक्षक के पास से 50 सिम कार्ड और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

हफ्तेभर बाद भी सभी गिरिजाघर बंद 

भीषण विस्फोट के एक हफ्ते बाद रविवार को भी सभी गिरिजाघर बंद रहे। कोलंबो के मुख्य पादरी कार्डिनल मैल्कम रंजीथ ने रविवार को टेलीविजन के जरिये मास (धर्म सभा) को संबोधित किया। इसमें देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रर्मंसघे ने भी हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें