
नानपारा /बहराइच l 42 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी के जवान सत्यनिष्ठा तथा कर्त्तव्यपरायणता के साथ सीमाओं की सुरक्षा हेतु नाका, गस्त एवं चेकिंग-फ्रिस्किंग ड्यूटी कर रहे है l इसी दौरान सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा 55 ग्राम हेरोईन बरामद की गयी जिसमे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जो कि भारत से नेपाल को जा रहा था l एसएसबी और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान यह हेरोइन पकड़ा गया l सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए हेरोईन (स्मैक) और अभियुक्त को पुलिस स्टेशन रुपैडिहा को सुपुर्द कर दिया गया l
एसएसबी 42वी वाहिनी लगातार सीमाओं की सुरक्षा हेतु नाका एवं गस्त के माध्यम से सीमा पर छायी हुई है साथ ही साथ भारत नेपाल पारगमन मार्ग पर लगातार चेकिंग-फ्रिस्किंग ड्यूटी कर रही है l इसी क्रम में एसएसबी 42 वी वाहिनी और पुलिस के जवान विशेष संयुक्त नाक के दौरान एक ब्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा पूछ – ताछ करने पर उसने अपना नाम निज़ामुद्दीन पुत्र मुन्नू साई थाना-मल्हीपुर, बताया है l










