एसएसबी व जमुनहां पुलिस ने पकड़ी पटाखों की खेप

रूपईडीहा/बहराइच। दीपावली का पर्व नजदीक होने से पटाखों की तस्करी होने लगी है। रूपईडीहा एसएसबी के जवानों व पड़ोसी नेपाली जिला बांके के जमुनहां थाने के जवानों ने भारी मात्रा मे पटाखा बरामद किया है। एसएसबी रूपईडीहा बीओपी के इंचार्ज एल.के. गरवा ने बताया कि बीओपी के जवान व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरूवार को भारत से नेपाल जाते समय एक व्यक्ति को पटाखों सहित पकड़ा गया है।

पकड़े गये युवक की पहचान विजेंद्र सोनी पुत्र फूलचंद सोनी उम्र 22 वर्ष ग्राम पुरवा गांव वार्ड नंबर 5 जिला बांके नेपाल बताया। पकड़े गए सामान की बाजार मूल्य लगभग 40891 रुपए आंकी गई। पकड़े गए सामान को सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पुलिस स्टेशन रुपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया। इसी प्रकार बांके जिले की जमुनहां पुलिस के जवानों ने भारत से जमुनहां गांव मे रखा लावारिश हालात मे 09 पेटी पटाखा बरामद किया है। बांके जिले के एसपी ओम बहादुर राना ने बताया कि 09 पेटी अवैध पटाखा जिला पुलिस कार्यालय लाकर नष्ट कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...