एसएसपी ने किया दो सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर

एक हेड कांस्टेबल की चल रही जांच

लापरवाही बरतने पर किया गया लाइन हाजिर

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। कप्तान ने दिया जोर का झटका धीरे से, लापरवाही नहीं है कप्तान को बर्दाश्त । कप्तान ने दो सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल को दिखाया लाइन का रास्ता । एसएसपी मुनिराज ने सिहानीगेट थाना के अंतर्गत एक चौकी इंचार्ज को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया है। तो वहीं मसूरी इलाके के गोविंदपुरम में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई लूट के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज गार्डन को लाइन हाजिर और एक कॉन्स्टेबल को भी लाइन हाजिर कर दिया। वही एक अन्य बीट कांस्टेबल की भी जांच कराई जा रही है। यानी कि कप्तान को लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं और लापरवाही बरतने पर कोई भी ढिलाई देने के मूड में कप्तान नहीं दिखाई दे रहे।
जानकारी के अनुसार बता दें कि कप्तान मुनिराज ने सिहानी गेट थाना इलाके के राकेश मार्ग के पास एक ज्वेलर्स को लूट के इरादे से गोली मारने के मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज अभिमान सिंह को जहां लाइन हाजिर किया तो वही मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई 23 लाख रुपए की लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर गार्डन चौकी इंचार्ज रविंदर सिंह और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र कुमार को लाइन का रास्ता दिखा दिया । इसके अलावा बीट कांस्टेबल घनश्याम की भी जांच पड़ताल कराई जा रही है। कप्तान ने साफ शब्दों में आते ही सभी पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी थी कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और इसी का परिणाम हुआ कि कप्तान ने लापरवाही बरतने पर दो सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल को लाइन का रास्ता दिखा दिया।
एसएससी मुनिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जहां पुलिस के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं तो वही कुछ पुलिसकर्मी लापरवाही बरत रहे थे। और लापरवाही का नतीजा है कि घटनाएं बढ़ने से दिन प्रतिदिन घटनाएं हुई है। जब क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी तब घटनाओं में इजाफा क्यो हुआ। अब चेकिंग अभियान चलाकर जिससे की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। इसी कड़ी में सिहानी गेट इलाके में हुई लूट के प्रयास की घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई थी। जिसमें चौकी इंचार्ज को लाइन का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा मसूरी इलाके में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई लूट की घटना का हालांकि खुलासा हो गया पर लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज गार्डन को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही एक कॉन्स्टेबल को भी लाइन हाजिर किया गया है। वहीं बीट कांस्टेबल की भी जांच पड़ताल कराई जा रही है। अगर बीट कांस्टेबल की लापरवाही भी सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और सभी पुलिस विभाग के कर्मचारियों को हिदायत दी जाती है कि अगर भविष्य में कोई भी लापरवाही करता हुआ पाया जाता है तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। शासन के निर्देशानुसार क्राइम पर लगाम लगाने के उद्देश्य से तमाम तरह के प्रयास कराए जा रहे हैं । जिससे कि क्रिमिनल लोग जेल में हो और क्राइम पर लगाम लगाई जा सके। सभी ऐसे बदमाशों की कुंडली खंगालने का कार्य भी किया जा रहा है । जिससे बदमाशों का असली घर जेल में हो। इस मामले में सभी एसपी, एएसपी, सीओ पूरी मेहनत के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं और क्राइम पर लगातार कार्य कर रहे हैं। जिससे घटनाओं को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें