दरवाजे पर की पत्थरबाजी, व्यापारी बाहर निकला तो गोलियों से भून दिया, हत्या के बाद आराम से फरार हो गए बदमाश


गोरखपुर।
शाहपुर थाना क्षेत्र के खरैया पोखरा में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी वेद प्रकाश (30) को गोलियों से भून दिया। गोली चलने पर परिवार के लोग दौड़कर बाहर आए तो बाइक सवार बदमाश फायर करते हुए फरार हो गए। आनन फानन व्यापारी को लेकर परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसएसपी दिनेश कुमार पी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पूछताछ में परिवार के लोगों ने रंजिश से इनकार कर दिया है। पुलिस सर्विलांस और सीसी टीवी कैमरे की मदद से जांच में जुट गई है। हत्या किसने और क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बस्ती जिले के पैकवलिया, पिपरासाजी निवासी व मृतक के पिता कृष्ण स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे में तृतीय श्रेणी कर्मचारी हैं। खरैया पोखरा में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी तीन संतानों में सबसे छोटे बेटे 30 वर्षीय वेद प्रकाश पहले दवा का कारोबार करते थे। घाटा होने के बाद वह मोबाइल पार्ट्स के थोक व्यापार करने लगे।


घरवालों के मुताबिक, शुक्रवार की रात में 10 बजे भोजन करने के बाद वेद प्रकाश और उनकी पत्नी रेखा दूसरे मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चले गए। आधे घंटे बाद उनके गेट पर किसी ने पथराव शुरू कर दिया। आवाज सुनकर वेद प्रकाश कमरे से बाहर निकले। रात में पथराव कौन कर रहा है यह देखने के लिए गेट पर पहुंचे तो घात लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सिर, आंख व कान के पास गोली लगने से वेद जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। गोली की आवाज सुनकर घरवाले बाहर आ गए। वारदात के बाद बदमाश फायर करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कृष्ण स्वरूप बेटे को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
————-
कोट :

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। सीसी टीवी फुटेज व अन्य स्रोतों की मदद से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
——————

और जब सीएम योगी ने गाड़ी से उतरते ही पुलिस अफसरों से पूछा रात किसकी हत्या हुई

गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कार से उतरते ही पुलिस अफसरों से पूछा कि शुक्रवार की रात किसकी हत्‍या हुई है और अब तक उसका पर्दाफाश क्‍यों नहीं हुआ। अफसरों ने अब तक हुई पुलिस कार्रवाई के बारे में उन्‍हें विस्‍तार से जानकारी दी।

मुख्‍यमंत्री शनिवार को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में कोरोना से बचाव के उपायों की करने के लिए पहुंचे हैं। समीक्षा बैठक में गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज के सभी सीएमओ, अपर निदेशक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, डीएम और कमिश्नर मौजूद हैं।
 
बदमाशों ने घर में घुसकर की थी व्‍यापारी की हत्‍या

उल्‍लेखनीय है कि शाहपुर के खरैया पोखरा में शुक्रवार की रात बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी को गोलियों से भून डाला। परिवार के लोग घायल हालत में उन्हें मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घर वालों ने किसी के साथ रंजिश से इन्कार किया है। व्यापारी की हत्या किसने और क्यों की यह जानने के लिए पुलिस सर्विलांस व सीसी कैमरे की मदद से जांच कर रही है
मूल रूप से बस्ती जिले के पैकवलिया, पिपरासाजी निवासी कृष्ण स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे में तृतीय श्रेणी कर्मचारी हैं। वह खरैया पोखरा में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी तीन संतानों में सबसे छोटे 30 वर्षीय वेद प्रकाश मोबाइल पार्टस के थोक व्यापारी थे।
स्वजन के मुताबिक शुक्रवार की रात में 10 बजे भोजन करने के बाद वेद प्रकाश और उनकी पत्नी रेखा दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चले गए। आधे घंटे बाद उनके गेट पर किसी ने पथराव शुरू कर दिया। आवाज सुनकर वेद प्रकाश कमरे से बाहर निकले तभी गेट के पास घात लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सिर, आंख व कान के पास गोली लगने से वेद प्रकाश जमीन पर गिर गए। वारदात के बाद बदमाश पैदल ही फरार हो गए। मुख्‍यमंत्री इसी हत्‍या के बारे में पुलिस अफसरों से जानकारी ले रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें