काम की खबर: भारतीय आकाश में नहीं उड़ेंगे मैक्स विमान, डीजीसीए ने रद्द की अपनी 14 उड़ानें

नयी दिल्ली।  नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार शाम चार बजे से भारतीय वायुक्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है जिसके बाद किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने आज के लिए अपनी 14 उड़ानें रद्द कर दी हैं।

Image result for मैक्स विमान
डीजीसीए ने अपने मंगलवार देर रात के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुये आज बताया कि देश के हवाई अड्डों से मैक्स विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों (आगमन और प्रस्थान) पर मंगलवार रात तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, लेकिन मरम्मत किये जा रहे विमानों तथा अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पर घरेलू विमान सेवा कंपनियों के विदेश गये विमान को शाम चार बजे तक वापस आने की अनुमति होगी। आज शाम चार बजे के बाद 737 मैक्स विमानों के भारतीय आकाश में उड़ान भरने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो जायेगा। विदेशी गंतव्यों के लिए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के ऐसे विमानों को भी भारतीय वायुक्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं होगी।

Image result for मैक्स विमान
डीजीसीए ने यात्री सुरक्षा को “सर्वोच्च प्राथमिकता” बताते हुये नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इससे स्पाइस जेट के सभी 12 मैक्स विमान ग्राउंडेड हो गये हैं। उसने एक बयान जारी कर 14 उड़ानें रद्द करने तथा गुरुवार से अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करने की बात कही है। निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के बेड़े में भी पाँच मैक्स विमान हैं, लेकिन पट्टे का किराया नहीं चुकाने के कारण वे पहले से ग्राउंडेड हैं।

Image result for मैक्स विमान
पाँच महीने में दो बोइंग 737 मैक्स विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भारत के अलावा दुनिया के कई देशों तथा विमान सेवा कंपनियों ने 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगायी है। गत 10 मार्च को इथिओपिया में हुये हादसे में 157 लोग तथा पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया में हुये हादसे में 189 लोग मारे गये थे। इससे इन विमानों की विनिर्माता अमेरिकी कंपनी बोइंग की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। इससे उसकी विश्वसनीयता तथा ऑर्डर प्रभावित हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें