कैसरगंज के बदरौली बाजार में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित छात्र छात्रायें

फैज़ान/सिराज अली

कैसरगंज/बहराइच। कैसरगंज के बदरौली बाजार में आज विगत दिनों हुई सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाइकोर्ट लखनऊ के पूर्व महाधिवक्ता राकेश चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन कैसरगंज के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा व सहकारिता विभाग के शासकीय अधिवक्ता पंकज कुमार वर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महाधिवक्ता राकेश चौधरी ने कहा कि प्रतिभा परिचय की मोहताज नही होती वे अपने मार्ग को अवसर पाते ही प्रशस्त कर लेते है। शिक्षा का उद्देश्य एक श्रेष्ठ  समाज की रचना में सक्रिय भूमिका भी निभाना होना चाहिए।*
आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं अंगेजी प्रतियोगिता में कंचन शिशु मंदिर विद्यालय के मरियम को प्रथम नवनीत यादव को द्वितीय तथा सिद्धार्थ मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । वंही सम्राट अशोक विद्यालय के अभिषेक वर्मा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में सफल अन्य प्रतिभागियों इरम खान, संध्या मिश्रा, आसिफ, योगेश सिंह, सायबा बेगम, फिरोजा बानो, मो0जावेद, बरीरा सिद्दीकी, महक सिंह,चाहत सिंह, शुभी सिंह,अर्पणा सिंह, अंजलि मौर्या आदि सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मैडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शुभम वर्मा ने किया।
इस अवसर पर रघुराज प्रसाद वर्मा, डा0पी0के0वर्मा, मनोज भदौरिया एडवोकेट, फैजान अहमद, पुत्तीलाल यादव, फरीद अहमद, रमेश सिंह, राकेश सिंह, राज कुमार मौर्य, अयोध्या सिंह , अनीश अहमद, आशीष श्रीवास्तव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...