एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं ने जनजागरुकता के लिये कई कार्यक्रम

  • पीबीपीजी कालेज में एनएसएस शिविर द्वारा हुआ स्वच्छता अभियान का श्रमदान

प्रतापगढ़। प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ सिटी़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस पर शुक्रवार को प्रार्थना सभा, लक्ष्य गीत एवं योगाभ्यास के उपरांत प्रथम सत्र में छात्रावास के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।

द्वितीय सत्र में पर्यावरण जागरुकता, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान विषय पर सभी चारों इकाइयों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें वृक्ष धरा का भूषण है, करता दूर प्रदूषण है तथा एन.एस.एस. ने ये ठाना है धरती को स्वर्ग बनाना है इत्यादि स्लोगन के माध्यम से जन-जागरूकता का कार्य किया गया। तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में 13 मार्च को प्रस्तावित प्रतिभा सम्मान समारोह को दृष्टिगत रखते हुए सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत एवं नुक्कड़ नाटक में चयनित प्रतिभागियों का समुचित अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी इकाइयों के कार्यक्रमाधिकारी डॉ. शिव प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, डॉ. भूपाल सिंह एवं डॉ. वंदना सिंह तथा महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक अजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सैनी, रमेश कुमार मौर्य तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी नन्हें मौर्य, अवधेश कुमार शर्मा एवं प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...