छात्र छात्राओं ने रंगारंग एवं देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये

भास्कर समाचार सेवा इटावा। सिद्धार्थ महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ कन्हैया लाल शाक्य, प्रबंधक डॉ सूरज सिंह शाक्य एवं सचिव जवाहर लाल शाक्य ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवनेश कुमार द्वारा किया गया एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा, निर्देशन एवं प्रबंधन विनीता एवं मंजू शाक्य द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रवक्ता अल्ताफ हुसैन, यतेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, राहुल कुमार, शैलेंद्र कुमार, धीरज कुमार, हरिकांत आदि का सहयोग रहा। अंत में प्राचार्य डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार आभार प्रकट किया।
कैस्त निकट हाइवे पर बचपन ए प्ले स्कूल में गुरुवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्था प्रबंधक लख्मीचंद दीक्षित समेत मुख्य अतिथि आर के गोयल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्कूली नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया। देश प्रेमी आदि गीतों की प्रस्तुति ने भी मन मोह लिया। वहीं स्कूल एमडी राहुल दीक्षित समेत प्रधानाचार्या व शिक्षिकाओं ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं...