विद्यार्थी अपने मत का प्रयोग राष्ट्रहित में करें: प्रधानाचार्य

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।हिन्दू इंटर कालेज किरतपुर में मतदाता दिवस मनाया गया ।कक्षा 12 के छात्र छात्रोओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। महेन्द्र राजपूत प्रवक्ता ने समस्त अध्यापको व बच्चो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक रहते हुए मतदान करने के लिए कहा। प्रधानाचार्य डा0 प्रेम राज आर्य ने छात्रो छात्राओ का आह्वान करते हुए उनसे कहा कि उन्हेंअपने मत के
अधिकार का प्रयोग राष्ट्र हित में करना चाहिए। सुभाष चन्द राजपूत . जयराम सिंह . चन्द्रवीर सिंह . जैनेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार ,रामकुमार , कल्पना सिंह . गुरुवेन्द कौर, ललता प्रसाद, ज्ञानेन्द्र कुमार आदि ने शपथ समारोह में भाग लिया।

खबरें और भी हैं...