सुल्तानपुर: ऑटो ड्राइवर पर विवाहिता के अपहरण का लगा आरोप

सुल्तानपुर। एक पति ने गुरुवार को एसपी सोमेन बर्मा से मिलकर कहा साहब मेरी पत्नी का अपहरण हुये 110 हो गये हैं। पुलिस मामले को दबाने में लगी है। पीडि़त पति ने यूपी एसटीएफ से जांच कराये जाने की मांग की है। उसने यह भी बताया कि चार महीने में 12 बार एसपी ऑफिस और 4 बार थाने गये हैं। लेकिन पत्नी की बरामदगी नहीं हो सकी है। उसने आशंका जाहिर की है कि मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने ऐसा किया है। दरअस्ल यह पूरा मामला जिले के धनपतगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव का है।

एसपी से बोला पति साहब पूरे 110 दिन हो गये पुलिस दबा रही मामला

गांव निवासी नंदलाल मौर्या ने बताया कि 5 अगस्त को उसकी पत्नी रीना मौर्या उर्फ गुडि़या (27)वर्ष धनपतगंज ब्लॉक पर गई। उसने वहां से दवा खरीदा इसके बाद वह मायके जा रही थी। लेकिन बाद में वह वहां नहीं पहुंची। खोजबीन के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो देहली बाजार-वल्लीपुर मार्ग पर वह 2.44 पर देखी गई। नंदलाल के अनुसार समय करीब 3.15 पर वह मायके हैधनाकला के लिए लालजी तिवारी के टैम्पो पर बैठी।

इसके बाद पत्नी का कोई पता नहीं चला। पता करने पर चैबे का पुरवा निवासी राम कोरी ने बताया कि 11 अगस्त को सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ रीना बाइक नम्बर यूपी 44 बीएफ 4712 पर बैठकर जा रही थी। राम कोरी ने नंदलाल को ये भी बताया कि थोड़े समय बाद रीना यूपी 42 बीए 9870 बाइक पर बैठी थी। नंदलाल को राम कोरी पर संदेह हुआ, उसने थाने में लालजी व राम कोरी के खिलाफ तहरीर दी।

पीडि़त का आरोप है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उसने ये भी बताया कि जिन संदिग्ध का नाम बताया गया पुलिस ने अब तक उनसे जांच तक नहीं किया। कई माह बीत गए पत्नी का पता नहीं चला और अब थानाध्यक्ष डांटकर भगा दे रहे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि पुलिस व अन्य टीमें लगाई गई हैं जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें